बीतती रात
इक रात देखता रहा तेरी तस्वीर
कमरे के एक कोने में
याद नहीं क्या सोच रहा था
रात के उस सोने में
डर लगा
डर लगा कुछ भूल न जाऊं
इस बीतती रात के अंधेरे में
थोडी देर और देख लूँ
थोड़ा जी और भर लूँ
कहीं यह मुस्कान मिट न जाए
सुबह के कुछ होने से
कमरे के एक कोने में
याद नहीं क्या सोच रहा था
रात के उस सोने में
डर लगा
डर लगा कुछ भूल न जाऊं
इस बीतती रात के अंधेरे में
थोडी देर और देख लूँ
थोड़ा जी और भर लूँ
कहीं यह मुस्कान मिट न जाए
सुबह के कुछ होने से
Labels: लव